*थाना कुँवरगाँव पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 06 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियानों के अन्तर्गत आज दिनांक 28.12.2024 को *थाना कुँवरगाँव पुलिस* द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले *06 नफर अभियुक्तगण 1. सगीर पुत्र मसूद, 2. मुशीर पुत्र मुनीफ, 3. राहगीर पुत्र नन्हे, 4. इतंजार पुत्र इस्लाम, 5. शादाब पुत्र फिरासत निवासीगण ग्राम खासपुर थाना कुंवरगाँव बदायूँ, 6. मनोज पुत्र तारा सिंह निवासी ग्राम हरनाथपुर थाना कुवंरगाँव बदायूँ* को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया गया।