महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित गणित सप्ताह के अंतिम दिन आज द्रोपदी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, चंदौसी मार्ग, बदायूं में विज्ञान-गणित मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न रोचक और शिक्षाप्रद मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जय गोविंद जी, प्रधानाचार्य, लाला सियाराम इंटर कॉलेज, दुगरैया, और श्री पंकज जी, प्रवक्ता, भौतिक विज्ञान, द्रोपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, चंदौसी मार्ग, बदायूं, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा उनके प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
कक्षा पंचम में मानसी यादव एवं आनंद, चतुर्थ में देव प्रताप सिंह एवं ओजस, तृतीय में काव्या एवं युवान, द्वितीय में श्रद्धा श्रीवास्तव का प्रथम स्थान रहा। विद्यालय के भैया-बहनों के उत्साह, मेहनत और सृजनात्मकता ने इस मेले को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार गंगवार जी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया और यह पूरी तरह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य गणित और विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि और जिज्ञासा को बढ़ावा देना था, जो पूरी तरह से सफल रहा। इस अवसर पर श्री शिवकुमार जी, श्री तरुण कुमार जी, श्री विकास जी, श्री उत्कर्ष जी, श्री गौरव जी आदि आचार्य उपस्थित रहे।