5:13 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी दर-दर भटक रही फर्जी नियुक्ति पत्र लिऐ ठगी गई महिलाऐं, कोई अधिकारी सुनने समझने को तैयार नहीं – आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर तीन महिलाओं से ठगे गये 5 लाख रुपये

उझानी दर-दर भटक रही फर्जी नियुक्ति पत्र लिऐ ठगी गई महिलाऐं, कोई अधिकारी सुनने समझने को तैयार नहीं।******//****आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर तीन महिलाओं से ठगे गये 5 लाख रुपये।—————————– उझानी बदांयू 28 दिसंबर।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की तीन महिलाओं से आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ठगने के बाद फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। उक्त महिलाओं से ठगी करने में एक दंपती का नाम भी सामने आया है। पीड़ित महिलाएं कोतवाली पुलिस डीएम, एसएसपी सहित सभी के दर पर शिकायत लेकर भटक रही है, आज थाना दिवस में भी फरियाद की मगर कोई अधिकारी उनको सुनने व समझने को तैयार नहीं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी जैनब पत्नी नदीम,नरऊ निवासी ओमपाल की पत्नी शिमला देवी व फतेहपुर की गंगा देवी पत्नी संजीव को मिहोना निवासिनी ज्योति ने पति मुकेश के साथ उक्त तीनों महिलाओं को आंगनबाड़ी की नौकरी दिलाने की बात कहते हुए दो दो लाख रुपये मांगे। उनकी बातों में आकर जैनब ने डेढ़ लाख रुपये , गंगा देवी से डेढ़ लाख, व शिमला देवी से दो लाख भर्ती के नाम पर आरोपिओं ने ले लिए।
गंगा देवा का कहना है कि 20 जुलाई 2024 को मुकेश ने उन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी बदायूं के नाम से नियुक्ति पत्र के साथ विकास भवन बदायूं ले गया। बाहर आकर बोला कि अधिकारी नहीं है एक सप्ताह बाद नियुक्ति होगी। उसके बाद वह टालमटोल करते रहे विकास भवन जाने पर मालूम हुआ कि नियुक्ति पत्र फर्जी है, ठगी का अहसास होने पर तीनों महिलाओं ने आरोपियों से रूपये लौटाने को कहा। उन्होंने साफ मना कर दिया कहा जो करना है कर लेना। पीड़ित महिलाएं शिकायती पत्र लेकर डीएम , एसएसपी से कार्रवाई को लेकर मिली। आज थाना दिवस में शिकायती पत्र दिया, मगर कोई सुनने समझने को तैयार नहीं दिखाई देता। —————————–*—- आज पीड़ित महिलाओं ने भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री करूणा सोलंकी से भेंट की उन्होंने उनकी शिकायत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।—————————————— महिलाओं ने शिकायत की है। उस पर जांच की चल रही है। जांच के बाद निश्चित ही कार्रवाई होगी। नीरज मलिक, इंस्पेक्टर उझानी।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके।