बदायूं । जनपद के 2155 परिषदीय विद्यालयों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा दिनांक 28-12-2024 दिन शनिवार को प्रथम पाली प्रातः 09:30 से 11:30 तक कक्षा तीन से पांच तक की विषय कार्यानुभव/नैतिक शिक्षा एवं कक्षा छह: की विषय विज्ञान तथा कक्षा सात व आठ की विषय हिन्दी की परीक्षा सम्पन्न हुई और द्वितीय पाली अपराह्न 12:30 से 02:30 तक कक्षा छह: से आठ तक की विषय पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा सम्पन्न हुई। न्याय पंचायत बाराचिर्रा के नोडल शिक्षक संकुल जमीर अहमद ने बताया कि बेसिक स्कूलों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के आज अन्तिम दिन नकल विहीन परीक्षा समाप्त हुई। परीक्षाफल 30 दिसम्बर, 2024 को घोषित किया जाएगा।
