बिल्सीः बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में दिनांक 28-12-2024 को कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा P.G. से लेकर कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्ड बनाये। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार नमूना पेश किया, बच्चों ने रंगीन पेपर, ग्लेटर, स्टोन, आदि का प्रयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के सुंदर-सुंदर कार्ड तैयार किए। उन्होंने अपनी-अपनी कला के अनुसार रंगों से आकर्षक कार्ड बना कर अपनी प्रतिभा का अवलोकन करवाया।
प्रतियोगिता में कक्षा P.G. से यावेन्द्र, कक्षा- N.C. से यश बाबू, कक्षा-K.G. से तेजस वार्ष्णेय, कक्षा-1 से अथर्व , कक्षा-2 से वेद यादव, कक्षा- 3 से अनुभव त्यागी, कक्षा-4 से राधिका शर्मा, कक्षा-5 से आशी वार्ष्णेय, कक्षा-6 से नैन्सी राठी, कक्षा- 7 से रिदम वार्ष्णेय, कक्षा- 8 से योग्यता वार्ष्णेय, कक्षा- 9 से तनु गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं राजकुमार गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। चित्रकला के माध्यम से बच्चे अपनी सोच के अनुरूप चित्र उकेरते हैं। इससे मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी को नववर्ष आगमन की बधाई देते हुए कहा कि हम सबको नववर्ष में कुछ नया और अच्छा करने का संकल्प लेना चाहिए।
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की कला की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों में कोई ना कोई कला जरूर होती है उनमे छिपी प्रतिभा को निखारने व प्रेरित होने का दूसरों को मौका मिले। उन्होंने बच्चों की सुंदर कलाकृतियों पर प्रशंसा व्यक्त करते भविष्य में ओर भी बढि़या प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को जागरूक करने एवं कला के प्रति रूझान पैदा करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के अलावा बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेते रहना चाहिए।
निर्णायक की भूमिका साजिद रजा, सुमित शंखधार एवं प्रियांशी माहेश्वरी ने निभाई।
इस दौरान विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
