6:02 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी कश्यप पुलिया पर बिजली पोल गिरने का मामला – दोष विभाग का सर मढ़ा ट्रक चालक के।

दो बार जर्जर व गिरताऊ बिजली पोल की लिखित में शिकायत कर चुके थे मोहल्ले वाले।————————————- बदांयू 28 दिसंबर। उझानी में यह कहावत सही हो गई कि गंगा तो आनी ही थी- भागीरथ के सर पड गई। बृहस्पतिवार की रात 10 बजे कश्यप पुलिया से गुजरते एक यूकेलिप्टस की बल्लियों से भरे ओवरलोड ट्रक से बिजली के तार उलक्षने से बिजली के दो पोल धाराशाई हो गये जो पहले से ही जर्जर होकर एक तरफ झुक गऐ थे।जिसकी शिकायत लिखित में एसडीओ व एक्सईएन से मोहल्ले वाले व बाजार के दुकानदार कर चुके थे। पोल गिरने से कश्यप पुलिया,नझियाई, बाजार कलां गंजशहीदा के हजारों घरों की बत्ती गुल हो गई। गिरताऊ पोल सही करना तो दूर विभाग ने झूलते तारों को भी सही नहीं किया उसी का परिणाम है कि ट्रक के हल्के से झटके से पहले से गल चुके पोल गिर गये। ट्रक को पकडकर मय चालक पुलिस को सोंप दिया। दोष विभाग का मगर ट्रक चालक को बिजली महकमा के जेई अमित प्रकाश ने 70 हजार के नुक़सान की भरपाई ट्रक चालक से कराने को एस्टीमेट बनाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।—————————————–दर्जनो घरों व दुकानों की बकाया के चलते बिजली कनेक्शन बिना जोड़े चले आऐ कर्मचारी ,जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि बकाया में बिना नोटिस दिए बिजली ना काटे कर्मचारी। कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की मगर कर्मचारी बोले बकाया जमा करो तभी कनेक्शन जुडेगा।——————————- इस बाबत जेई अमित प्रकाश से मोबाइल द्वारा पक्ष जानने का प्रयास किया मगर उन्होंने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।———————– संपादक सुशील धींगडा