12:20 pm Monday , 21 April 2025
BREAKING NEWS

परिषदीय विद्यालयों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा

बदायूं । कादरचौक ब्लॉक के न्याय पंचायत बाराचिर्रा के सभी परिषदीय विद्यालयों की अर्द्ध वार्षिक परीक्षा दिनांक 27-12-2024 दिन शुक्रवार को प्रथम पाली प्रातः 09:30 से 11:30 तक कक्षा दो की हिन्दी एवं कक्षा तीन की सामाजिक विषय तथा कक्षा चार से आठ तक की गणित की परीक्षा हुई और द्वितीय पाली अपराह्न 12:30 से 02:30 तक कक्षा तीन से आठ तक की कला/संगीत की परीक्षा कराई गई। प्राथमिक विद्यालय अन्तुईया में जमीर अहमद नोडल शिक्षक संकुल नकल विहीन परीक्षा कराते हुए।