4:15 pm Monday , 21 April 2025
BREAKING NEWS

सी.बी.एस.ई, उत्कृष्टता केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून, द्वारा क्षमता निमार्ण कार्यक्रम ‘हैप्पी क्लासरूम’ विषय पर एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ब्लूमिंगडेल स्कूल, बदायूँ में किया गया

27 दिसंबर 2024 को, सी.बी.एस.ई, उत्कृष्टता केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून, द्वारा क्षमता निमार्ण कार्यक्रम ‘हैप्पी क्लासरूम’ विषय पर एक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन ब्लूमिंगडेल स्कूल, बदायूँ में किया गया। इस कार्यशाला का संचालन बतौर संसाधन व्यक्ति दयावती मोदी अकादमी स्कूल, रामपुर की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने किया।
कार्यशाला का उद्देश्य जिले के विभिन्न सी.बी.एस.ई, विद्यालयों से आए भागीदार शिक्षकों को कक्षा में सकारात्मक वातावरण बनाने और छात्रों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नवीनतम शिक्षण विधियों से अवगत कराना था। डॉ. सुमन तोमर ने शिक्षकों को छात्रों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उनकी भावनात्मक आवश्यकताओं को समझने और एक सहयोगी एवं प्रेरक शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए विभिन्न तकनीकों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
शिक्षकों ने इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने डॉ. सुमन तोमर द्वारा प्रस्तुत सुझावों को अपने शिक्षण में लागू करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे कक्षा का माहौल और अधिक आनंददायक और उत्पादक बन सके।
सीबीएसई नियमित रूप से इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करता है, ताकि शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों से परिचित कराया जा सके और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों के साथ सी.बी.एस.ई, उत्कृष्टता केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून, के प्रति आभार व्यक्त किया व अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने संसाधन व्यक्ति डा0 सुमन तोमर को स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया।