9:25 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी के युवक की वृदावन में मौत, गांव पंहुचा शव, मचा कोहराम

बिल्सी के युवक की वृदावन में मौत, गांव पंहुचा शव, मचा कोहराम

बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव के बांस बरोलिया निवासी एक युवक की वृदावन (मथुरा) में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई। जिसकी सूचना परिवार के लोगों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। गांव पहुंचे शव का परिवार के लोगों ने उसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गांव बांस बरोलिया निवासी अरुण कुमार शर्मा उर्फ टिंकू (42) पुत्र उमेश चंद्र कई सालों से वृदावन में रह कर मेहनत मजदूरी करता था। लंबे समय वह गांव में भी नहीं आया। आज वृदावन पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी कि अरुण कुमार का शव एक कमरे में मिला था। जिसके बाद उसका पीएम कराया जा रहा है। जिसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंच गए। पीएम के बाद अरुण कुमार के शव को लेकर परिवार के गांव आए तो यहां कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसका गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।