समस्त मीडिया बंधुओं को अवगत कराना है कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यकम दिनांक 27 दिसंबर 2024 को अपरान्ह 12ः30 बजे से नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना हैं। जिसका सीधा प्रसारण डायट केंद्र ऑडीटोरियम में आयोजित किया जायेगा।
तदोपरान्त मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मा० मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग, लखनऊ के जनता दरबार कक्ष में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरित की जायेगी।