नगर पंचायत उसावा में पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र पाल गुप्ता के कार्यकाल के दौरान नगर में विभिन्न जगहों पर विकास कार्य संपन्न हुए, जिनके लोकार्पण का कार्य क्षेत्रीय मा,सांसद एवं क्षेत्रीय मा, विधायक और स्वयं उनके द्वारा संपन्न हुआ था और विकास कार्यों से संबंधित लोकार्पण के शिलापट भी नगर पंचायत द्वारा विभिन्न जगहों पर लगाए गए थे l वर्तमान में किन्ही अज्ञात ख़ूरlपlतियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर शिलापटकों को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है l धीरे-धीरे शिलापट्टों की साइड की ईंटों को हटाया जा रहा है जिससे कि वे नष्ट हो सके l इसमें किसकी संलिप्तता है यह जांच का विषय है l इसके बारे में उन्होंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को सूचना दी है l
