6:02 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

देश प्रेम की भावना जाग्रत करती है, स्काउटिंग -रेनू थरेजा

।******* उझानी बदांयू 26 दिसंबर।
मदरशील मैमोरियल अकादमी में भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रबंधक नरसिंह थरेजा व
प्रधानाचार्या रेनू थरेजा ने ध्वजारोहण कर किया। उन्होंने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चों के अंदर देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता और अनुशासन की भावना जागृति होती है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों की सुप्त शक्तियों को जाग्रत कर नवीन चेतना के अविरल प्रवाह से शक्ति स्रोतों के भंडार खोल देती है। उन्होंने बच्चों को पहले दिन स्काउट गाइड नियम, झंडा गीत, प्रार्थना, स्काउट गाइड चिह्न, बायां हाथ मिलाना आदि की ट्रेनिंग दी।
स्काउट मास्टर योगेंद्र नाथ गोयल ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर शिक्षक शिवओम शर्मा, देवेंद्र सिंह, ममता, दीक्षा वर्मा, विजय, मीनू कनौजिया, वंशिका, सोम्या शर्मा, चंचल वर्षा, सारा अंसारी, यशी, गुनगुन, शिवानी शर्मा, कीर्ति ओसीन आदि मौजूद रहीं।——————— राजेश वार्ष्णेय एमके।