।*****–*–** उझानी बदांयू 26 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रियोनईया निवासी परचून विक्रेता सुनील कुमार पुत्र कल्याण ने पड़ोसी गांव सकतपुर के सुखवीर यादव, जितेन्द्र, अजीत व एक नाम ना मालूम व सावंतीनगला निवासी अजीत के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दुकान से सौदा उधार ना देने पर आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
