******* उझानी बदांयू 26 दिसंबर। कछला चोकी के वार्ड नंबर 2 पंखिया नगला निवासिनी फूलजाना पत्नी मरहूम गुल मुहम्मद ने वार्ड नंबर 3 निवासी नजीम,साजिम,बहार,व गुल मुहम्मद पर अपनी गुल्लक से तीस हजार रुपए निकाल लेने के बाद शिकायत करने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में चारों भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
