।*****- उझानी बदांयू 26 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरोता में एक घर में खेलते वक्त गेंद जाने से बबाल हो गया कहा-सुनी में मार-पीट होने लगी जिसमें पांच लोगों के घायल होने पर पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सरोता गांव के धीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने लिखा है कि गांव के ही अर्जुन, निर्भय घर के बाहर क्रिकेट मैच खेल रहे थे। गेंद उसके घर में आकर गिरने से बहन को चोट आई। खेलने की मना करने पर अर्जुन, निर्भय, सचिन,सुधीर व जुगेंद्र लाठी डंडे लेकर घर में घुस आऐ। आरोपियों ने मार-पीट करते हुए पिता ओमप्रकाश, भाई तेजवीर वीर सिंह व मां राज बेटी व बहन गुड्डो को घायल कर दिया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा ओमप्रकाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ——————— राजेश वार्ष्णेय एमके
