।———————–+++———++ उझानी बदांयू 26 दिसंबर।
स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम से नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे एक नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। जांच में पता चला कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है और दीवारों तथा बोर्ड पर लिखे गए नामी गिरामी डॉक्टर भी वहां नदारद मिले। नर्सिंग होम को सील कर संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसीएमओ डॉ मोहन झा बोले कि बड़े डॉक्टरों का बोर्ड पर नाम लिखवाकर नीम-हकीम मरीजों का इलाज कर रहे थे।
ज्ञात रहे कि 24 दिसंबर की रात एक अढौली गांव की गर्भवती महिला की मौत के बाद डीएम निधि श्रीवास्तव के कोप से बचने को स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई इतनी तेजी से हुई है। नगर के बाईपास पर संचालित आशा नर्सिंग होम पर एसीएमओ मोहन झा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार अपनी टीम के साथ पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख संचालक घबरा गए और मरीजों को बिना इलाज किए हटाने लगे।
टीम को जांच में संचालकों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। जिन डॉक्टरों का नाम बोर्ड पर लिखवाया गया था, वह डॉक्टर भी नहीं मिले। फोन पर बात कराने के लिए टीम सदस्यों ने कहा तो संचालक कन्नी काटने लगा और बात नहीं कराई। संचालक ने बोर्ड पर कई चिकित्सकों के नाम के आगे सर्जन, फिजीशियन दीवार पर लिखवाया था और बडी बडी डिग्री- पूछने पर न तो वह टीम को चिकित्सकों की डिग्री दिखा सका और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।———————— एसीएमओ डॉ मोहन झा बोले कि अब नियमित अवैध रूप से संचालित होने वाले अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच की कार्रवाई जारी रहेगी । बिना रजिस्ट्रेशन चलने वाले अवैध अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर व नर्सिंग होम को सील किया जाऐगा। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।——————* राजेश वार्ष्णेय एमके।