।—————***// उझानी बदांयू 26 दिसंबर। नगर में पंजाबी कालौनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हार्टफुलनेस संस्था की ओर तीन दिवसीय ध्यान सत्र शिविर का शुभारंभ हुआ।
सत्र में जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र द्वारा उपस्थित समस्त जिज्ञासुओं को मन के नियमन के बारे में बताते हुए ध्यान के अभ्यास को अपनाने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रिय समन्वयक अनुज सक्सेना द्वारा बताया गया हार्टफुलनेस संस्था आज की भागम -भाग से भरी हुई जिंदगी में हम सभी को तनाव मुक्ति के साथ साथ आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर करने के लिए हृदय केंद्रित सरल ध्यान की पद्धति समाज को नि:शुल्क प्रदान करती हैं। साथ ही इसके सभी प्रशिक्षक और स्वंय सेवक पूर्णतया समर्पित भाव से नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में अखिल भारतीय पंचायत परिषद, उ. प्र. (अराजनैतिक) के मंडल अध्यक्ष रंधावा सिंह यादव द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को स्मृति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीमती प्रतिमा शर्मा, रजनीश उपाध्याय, धीरज गुप्ता सहित हेमंत कुमार गुप्ता, अनिल, विकास यादव ,धनपाल , बलराज सचदेवा , श्यामकृष्ण , मनोज गुप्ता , अशोक गुप्ता , मोहित कुमार, अनिल कुमार , वीरेंद्र सिंह , जगदीश , प्रमोद, देवेन्द्र अरुण आदि रहे और हार्टफुलनेस स्वयं सेवकों में सहयोग में नवीन कुमार, नीरज अग्रवाल, अनुज अग्रवाल एवं नेम सिंह मौर्य, संजीव सक्सेना, अमित कुमार, पारस कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।