5:47 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी के बंशीधर मैमोरियल में बच्चे बने सेंटा क्लॉज व परी मिठाई, गिफ्ट का किया वितरण

उझानी बदांयू 24 दिसंबर। नगर के पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने एक दूसरे को क्रिस्मस की बधाई दी। व मिठाई खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी। प्राइमरी वर्ग के बच्चे सांता क्लाॅज़ की ड्रेस में तथा लाल रंग के कपड़ों में सुंदर व आकर्षक रूप से सजे जो बहुत ही आकर्षक दिख रहे थे।
विद्यालय के प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य रूपा शर्मा ने इस त्योहार के माध्यम से बच्चों को आपस में प्रेम से रहने एक दूसरे के साथ अपनी चीज़ें शेयर करने का संदेश दिया । बच्चों ने एक दूसरे को गिफ़्ट देकर एक दूसरे का धन्यवाद भी किया।—————- राजेश वार्ष्णेय एमके।