उझानी बदांयू 24 दिसंबर। नगर के पंडित वंशीधर मेमोरियल अकादमी में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने एक दूसरे को क्रिस्मस की बधाई दी। व मिठाई खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी। प्राइमरी वर्ग के बच्चे सांता क्लाॅज़ की ड्रेस में तथा लाल रंग के कपड़ों में सुंदर व आकर्षक रूप से सजे जो बहुत ही आकर्षक दिख रहे थे।
विद्यालय के प्रबंधक अवनीश कुमार शर्मा व प्रधानाचार्य रूपा शर्मा ने इस त्योहार के माध्यम से बच्चों को आपस में प्रेम से रहने एक दूसरे के साथ अपनी चीज़ें शेयर करने का संदेश दिया । बच्चों ने एक दूसरे को गिफ़्ट देकर एक दूसरे का धन्यवाद भी किया।—————- राजेश वार्ष्णेय एमके।