5:38 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी आर्यावर्त महासभा के पदाधिकारियों ने संभल के प्राचीन मंदिर में किया हनुमान चालीसा का पाठ

**** । उझानी बदांयू 24 दिसंबर। आज अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा के पदाधिकारियों ने संभल स्थित 46 वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर के दर्शन किए। अभी कुछ दिन पूर्व पुलिस उपाधीक्षक अनुज चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन ने इस मंदिर को कब्जा मुक्त कराया था।
आज जनपद बदायूँ के जिला अध्यक्ष पंडित शिवम शर्मा के साथ अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा के पश्चिमांचल अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, नगर उपाध्यक्ष उझानी ठाकुर सुभाष सिंह सोलंकी आदि ने मंदिर में प्रसाद का भोग लगा कर पूजा अर्चना की तथा मंदिर के पुजारी से आशीर्वाद प्राप्त कर अखंड आर्यावर्त आर्य महासभा द्वारा हनुमान चालीसा की मुहिम का 222 वाँ पाठ भी किया ।