5:48 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी दो सो रूपये के दांव लगाते दो जुआरियों से पुलिस को बरामद हुए महज 400 रूपए, चालान

******* उझानी बदांयू 21 दिसंबर। बीते दिवस कोतवाली पुलिस के दारोगा जी ने कछला रोड पर खुलेआम जुआ खेलते दो जुआरियों को सिपाहियों की मदद से पकडा चालान कर जेल भेज दिया। दोनों से पुलिस को महज सो सो के चार नोट 400 रूपये ही बरामदे हुए। जबकि फर्द में दो सो रूपये के दांव लगाने का जिक्र किया गया है। कोतवाली में तैनात सबइंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने दर्ज कराई फर्द में लिखा है कि वह सिपाही बलराम सिंह,प्रीतोष कुमार व हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने गस्त के दोरान 19 दिसंबर शाम को कछला रोड पर जुएं के फड पर दबिश दी। जिसमें गद्दी टौला के खलील व गोतम पुरी के नेम सिंह को ताश के 52 पत्तो से जुआ खेलते पकडा। दर्ज फर्द में जिक्र है कि हमने सुना कि एक जुआरी द्वारा 200 रूपये का अट्ठा बाहर का दांव लगाया गया जिसे सामने वाले ने अंदर कहकर दो सो रूपये के दांव को स्वीकार किया। अब मजाक नहीं लगता कि दो लोगों पर महज 400 रूपये उसमें भी दो सो का दांव क्या एक ही दांव में जुआ खत्म हो जाता। या ओर जुआरी होंगे जो पुलिस के आने से पहले भाग लिए इसका कोई भी जिक्र नहीं है। बहरहाल जो भी हो असलियत तो पुलिस जाने या जुआरी।——————– राजेश वार्ष्णेय एमके।