***** उझानी बदांयू 21 दिसंबर। पंजाबी कालोनी निवासी मिंटू सपरा के 65 बर्षीय वृद्ध पिता जीवन लाल सपरा कल दोपहर को बिना बताए लापता हो गये है। मिंटू सपरा ने बताया कि पिताजी ने कल सुबह नाश्ता किया व दोपहर को घर पर बिना बताए कहीं लापता हो गये। जब रात तक घर ना आऐ तो खोजबीन शुरू की रिश्तेदारियों में भी फोन कर मालूम किया कहीं से जानकारी ना मिलने पर आस-पास भी तलाश किया। आज सुबह तक कोई खेर खबर ना मिलने पर कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सोप कार्रवाई की मांग की है। मिंटू सपरा ने कहा कि किसी को कोई जानकारी हो तो कृपया मोबाइल नंबर 7409950511 या 8384873660 पर सूचना देने का कष्ट करें।