5:50 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बाबा सोहन सिंह भकना

*बाबा सोहन सिंह भकना*
(00.01.1870 – *20.12.* 1968)

*बाबा सोहन सिंह भकना (Baba Sohan Singh Bhakna) भारत की आज़ादी के लिए संघर्षरत क्रांतिकारियों में से एक थे। वे अमेरिका में गठित ‘ग़दर पार्टी’ के प्रसिद्ध नेता थे। लाला हरदयाल ने अमेरिका में ‘पैसिफ़िक कोस्ट हिन्दी एसोसियेशन’ नाम की एक संस्था बनाई थी, जिसका अध्यक्ष सोहन सिंह भकना को बनाया गया था। इसी संस्था के द्वारा ‘गदर’ नामक समाचार पत्र भी निकाला गया और इसी के नाम पर आगे चलकर संस्था का नाम भी ‘ग़दर पार्टी’ रखा गया। अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों के कारण सोहन सिंह जी को गिरफ्तार कर आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी। अंग्रेज़ सरकार उन्हें पूरे 16 वर्ष तक जेल में रखना चाहती थी, किंतु उनके स्वास्थ्य को गिरता देख सरकार को उन्हें रिहा करना पड़ा।*