7:12 am Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

डॉ0 अम्बेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं -अजीत यादव

# संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए बाबा साहब डॉ0भीमराव अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ
कल अम्बेडकर पार्क में एकदिवसीय उपवास करेंगे कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव
# गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और माफी मांगने की आवाज उठाएंगे अजीत
# डॉ0 अम्बेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं -अजीत यादव
———————————————————————–
बदायूँ । 19 दिसंबर बाबा साहब डॉ0अम्बेडकर के अपमान के खिलाफ कल 20 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव एक दिवसीय उपवास करेंगे।
उपवास दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा।
उपवास द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे और माफी माँगने की आवाज उठाई जाएगी।
उक्त जानकारी आज जारी बयान में कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने दी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का अपमान देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी ।अमित शाह को गृह मंत्री बने रहने का अधिकार नहीं है ।
अमित शाह को देश की जनता से माफ़ी मांगनी ही होगी।
उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना, बाबा साहेब की विरासत की हिफाज़त करना हमारा कर्तव्य है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव ने लोकतंत्र व संविधान के पक्षधर लोगों से बाबा साहब के अपमान के खिलाफ आवाज उठाने और कल 12 बजे डॉ अम्बेडकर पार्क , जिला अस्पताल के समीप पहुँच कर उपवास में शामिल होने की अपील की है।