5:44 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी स्कूटी पर लिफ्ट लेकर तीस हजार उढ़ाए, पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

।***** उझानी बदांयू 19 दिसंबर। मुजरिया थाने के एक गांव निवासी ने स्कूटी पर लिफ्ट लेकर जेब से तीस हजार रुपए निकाल लेने में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुजरिया थाने के गांव मुस्तफाबाद टप्पा के अहमदनगर निवासी रामकुमार पुत्र रामनिवास ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वह 18 दिसंबर को दोपहर दो बजे स्कूटी द्वारा बदायूं से गांव जा रहा था कि उझानी के आंबेडकर चोराहे पर एक अनजान व्यक्ति ने थोड़ी दूर तक लिफ्ट मांगी। मेने उसे बेठा लिया कुंडा नरसिंहपुर गांव आते ही वह उतर गया ओर वहां खडी एक अन्य बाईक से चला गया जब मेरा हाथ पेंट की जेब पर गया तो मेरे तीस हजार रुपए गायब थे। मेने काफी दूर पीछा किया मगर वह हाथ ना आया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके