5:44 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी न्यायालय के आदेश पर महिला सहित तीन लोगों पर 12 लाख हड़पने की रिपोर्ट दर्ज

।****** उझानी बदांयू 19 दिसंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव वरामयखेडा निवासी युवक ने धोखे से 12 लाख की एफडी कराकर रुपये वापस ना देने में कोर्ट के आदेश पर महिला सहित तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव वरामयखेडा निवासी अमन सिंह पुत्र स्व केशव सिंह ने गांव के विपिन कुमार पुत्र नरेंद्र शर्मा व सरोज देवी पत्नी नरेंद्र शर्मा व गढी दभियारी निवासी अमित कुमार पर अपनी जमीन की बिक्री के 12 लाख रुपए गलत एफडी कराकर रूपये वापस ना देने को सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां वाद दायर किया न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।