7:14 am Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, पांच घंटे ठप रही बिजली

हाइटेंशन लाइन में फाल्ट, पांच घंटे ठप रही बिजली

भैंसोर नदी के ऊपर गुजर रही लाइन में आया था फाल्ट

बिल्सी। बुधवार की सुबह फीडर संख्या एक की हाईटेंशन लाइन में अचानक से आए फाल्ट के कारण आधे से ज्यादा नगर की बिजली करीब पांच घंटे तक ठप रही। इस दौरान लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बताते है कि आज सुबह करीब आठ बजे नगर के मोहल्ला संख्या तीन में भैंसोर नदी के ऊपर से गुजर रही हाईटेशन लाइन फाल्ट होने से टूट गई। जिससे फीडर संख्या एक की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। जिससे नगर के मोहल्ला संख्या पांच, चार, तीन, दो, एक, तहसील कार्यालय, खैरी रोड बाजार, सर्राफा बाजार, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, आर्य समाज रोड, अगोल रोड की बिजली आपूर्ति करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक ठप रही। इस दौरान लोगों को पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ा। समय से पानी न मिलने के कारण लोग को काम पर जाने में काफी अधिक समय लग गया। दोपहर के करीब एक बजे विभागीय कर्मचारियों ने फाल्ट को दूर आपूर्ति का बहाल कराया। तब लोगों को राहत मिली। इधर जेई दिनेश कुमार ने बताया कि नगर के मोहल्ला संख्या तीन भैंसोर नदीं के ऊपर से गुजर रही लाइन में अचानक से फाल्ट आ गया। जिससे फीडर संख्या एक की बिजली करीब पांच घंटे तक बाधित रही। जिसकी मरम्मत कराकर आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।