*सरदार वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) एक स्वतंत्रता कार्यकर्ता और राजनेता थे, जिन्होंने 1947 से 1950 तक भारत के पहले उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के रूप में कार्य किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर सरदार कहा जाता था, जिसका हिंदी, उर्दू, बंगाली और फ़ारसी में अर्थ होता है “प्रमुख”।*
*सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) हर वर्ष मनाया जाता है। उन्होंने देश को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्वतंत्रता के समय भारत में 562 देसी रियासतें थीं। इनका क्षेत्रफल भारत का 40 प्रतिशत था। सरदार पटेल ने आजादी के ठीक पूर्व ही देसी राज्यों को भारत में मिलाने के लिये कार्य आरम्भ कर दिया था।*