परिवहन सेवाओं से जुड़ेगी हर ग्राम सभा: परिवहन मंत्री
बिल्सी। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश की प्रत्येक ग्रामसभा परिवहन सुविधाओं से जुड़े, परिवहन विभाग आगामी कुछ वर्षों में रोडमैप तैयार करके प्रदेश के सभी नागरिकों को परिवहन सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। मंत्री दयाशंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। शीघ्र ही एक उत्तम परिवहन सुविधा प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगी। परिवहन विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने एवं शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों को धरातल पर काम करना होगा। किसी भी प्रकार की लेट-लतीफी या अफसरशाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।