परिवहन मंत्री ने किया बिल्सी रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास
बिल्सी से सभी स्थानों को संचालित होगी रोडवेज बसें: दयाशंकर
बिल्सी। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को नगर में बनने जा रहे राज्य सड़क परिवहन निगम के बस स्टैंड का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि बिल्सी से लखनऊ, आगरा, दिल्ली के साथ उत्तराखंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन होगा। बस स्टैंड के बन जाने के बाद क्षेत्र की जनता को काफी लाभ होगा। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने हवन के बाद रोडवेज बस स्टैंड का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि जब दो बार यहां पर आए थे तब क्षेत्र की जनता और विधायक हरीश शाक्य ने रोडवेज बस स्टैंड की मांग की थी। तब मैंने कहा था कि बस स्टैंड के लिए जमीन देख लो। श्री शाक्य ने मेहनत और प्रयास करके बिल्सी में खैरी रोड पर नगर पालिका परिषद से जमीन प्राप्त ली, इसके लिए मैं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने कहा था कि जितनी अधिक जमीन होगी उतना अच्छा स्टैंड बनेगा। जमीन मिल जाने के बाद इसके निर्माण के लिए भी सवा दो करोड़ धनराशि मंजूर कर दी गई और पूरा का पूरा पैसा कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो गया है। जल्दी इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा सात हजार बसें खरीदी जा रही है, जोकि 14 जनवरी तक प्रदेश सरकार को प्राप्त हो जाएंगी। इनमें सभी तरह की बसें होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर यातायात सुविधा मिले, इसके लिए यहां से आगरा, दिल्ली लखनऊ के अलावा उत्तराखंड के लिए भी बस से संचालित की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि हर जगह के लिए बसों का संचालन हो। उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद उद्घाटन को यहां आएंगे। दयाशंकर सिंह ने कहा कि कई सरकार आई लेकिन यहां पर रोडवेज बस नहीं बन पाया, हमारी सरकार ने इस काम को पूरा करने का काम किया है। विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि बिल्सी क्षेत्र की जनता का रोडवेज बस स्टैंड बनने का सपना पूरा हो गया है। बस स्टैंड बन जाने के बाद क्षेत्र का और भी ज्यादा विकास हो सकेगा। क्षेत्र के विकास को किसी भी स्तर से कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन विवेक राठी ने किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी जितेंद्र सिंह, पालिकाअध्यक्ष ज्ञान देवी सागर, ओमप्रकाश सागर, अजय प्रताप सिंह, लोकेश बाबू वाष्र्णेय, चंद्रसैन माहेश्वरी, मोहित गुप्ता, दीपक चौहान, गगन राठी, सुधीर श्रीवास्तव, नवनीत शाक्य, प्रखर माहेश्वरी, रक्षपाल सिंह शाक्य, पिंकू श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।