बंग्लादेश मे अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे विश्व जनमत को जगाने व पीड़ितो के साथ एकजुटता दिखाने हेतु आज दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को विशाल धरना प्रदर्शन किया गया ! जिसमें सराफा बाजार 10:00 से 12:00 बजे तक बंद रहा सभी सर्राफा व्यवसाययों ने शास्त्री चौक पर लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति के सामने बांग्लादेश के विरोध में जोरदार प्रदर्शन व सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के सामने बांग्लादेश के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और हिंदू को एकजुट रहने का संदेश दिया एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे टिकटगंज चौराहे पर भी प्रदर्शन किया टिकटगंज चौराहे से हलवाई चौक से पुराना बाजार से होते हुए सुभाष चौक पर प्रदर्शन का समापन हुआ उसके बाद बदायूं क्लब में सर्राफा व्यवसाय ने जाकर जोरदार प्रदर्शन किया बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सर्राफा एसोसिएशन बदायूं भारत विकास परिषद गौरीशंकर शाखा बदायूं वीरेश बासनी, अवनेश वर्मा, स्वराज रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, अनिल वर्मा, राहुल रस्तोगी नितिन वर्मा, जितेंदर महाजन व्यापार मंडल, हरि कृष्ण वर्मा, अंकित वर्मा, आदि लोग शामिल हुए
