बदांयू 5 दिसंबर। बदायूँ क्लब में आयोजित बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मानव संरक्षण समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । तथा चेतावनी देते हुए कहा कि हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी वक्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की कि भारत सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, सामाजिक संत रवि समदर्शी महाराज, आचार्य प्रवीण शर्मा,करुणा सोलंकी आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे।
