5:39 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पीस पार्टी जिला अध्यक्ष सलीम खाँन कादरी के नेतृत्व में ज्ञापन

पीस पार्टी जिला अध्यक्ष सलीम खाँन कादरी के नेतृत्व में
संभल दंगा मुद्दा और दरगाह अजमेर शरीफ और जामा मस्जिद शमसी बदायूँ जैसे मुद्दों को लेकर माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी और माननीय महामहिम राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम बदायूँ एसडीएम साहिबा को सौपा ज्ञापन
पार्टी मांग है जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाना चाहिए बरना पीस पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी

जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा आज हम मुसलमानो के खिलाफ एहसा षड्यंत्र और जहर घोला जा रहा है जब से देशआज़ाद हुआ
जब से कितनी भी सरकार आई किसी ने मुसलमान के हक और इंसाफ की बात नहीं कि
सिबाय गैर मुस्लिम दलों जों सेकुलर के नाम पर मुसलमानो के वोट लेते रहे हैं मुसलमान के हक में बात करने के लिए किसी ने आवाज नहीं उठाई प्रदेश महासचिव अतीक अब्बासी कादरी ने कहा देश मे मुसलमानो के साथ हो रहे लगातार जुल्म ना इंसाफ़ी पहले बाबरी मस्जिद ज्ञान गियापी मस्जिद और पहले हल्द्वानी दंगा फिर बहराइच दंगा संभल दंगे में पांच मासूम लोगों की जान जाना और दरगाह अजमेर शरीफ के लेकर उसको मंदिर बताना आखिर यह देश में चल क्या रहा है इस तरीके से देश में आपसी भाईचारा क़ो खत्म किया जा रहा है

पीस पार्टी 🇬🇦 जिला कमेटी बदायूँ नेतागण मौजूद रहे
जिलाध्यक्ष 👉 सलीम खान कादरी
प्रदेश महासचिव 👉 अतीक अहमद अब्बासी कादरी
नगर अध्यक्ष 👉 ज़फर उद्दीन अंसारी
नगर उपाध्यक्ष 👉 फहीम खान एडवोकेट
इक़बाल खान आरिफ हुसैन सरताज अली मोहसिन शेख आदि