पीस पार्टी जिला अध्यक्ष सलीम खाँन कादरी के नेतृत्व में
संभल दंगा मुद्दा और दरगाह अजमेर शरीफ और जामा मस्जिद शमसी बदायूँ जैसे मुद्दों को लेकर माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी और माननीय महामहिम राजपाल महोदय उत्तर प्रदेश के नाम बदायूँ एसडीएम साहिबा को सौपा ज्ञापन
पार्टी मांग है जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाना चाहिए बरना पीस पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी
जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा आज हम मुसलमानो के खिलाफ एहसा षड्यंत्र और जहर घोला जा रहा है जब से देशआज़ाद हुआ
जब से कितनी भी सरकार आई किसी ने मुसलमान के हक और इंसाफ की बात नहीं कि
सिबाय गैर मुस्लिम दलों जों सेकुलर के नाम पर मुसलमानो के वोट लेते रहे हैं मुसलमान के हक में बात करने के लिए किसी ने आवाज नहीं उठाई प्रदेश महासचिव अतीक अब्बासी कादरी ने कहा देश मे मुसलमानो के साथ हो रहे लगातार जुल्म ना इंसाफ़ी पहले बाबरी मस्जिद ज्ञान गियापी मस्जिद और पहले हल्द्वानी दंगा फिर बहराइच दंगा संभल दंगे में पांच मासूम लोगों की जान जाना और दरगाह अजमेर शरीफ के लेकर उसको मंदिर बताना आखिर यह देश में चल क्या रहा है इस तरीके से देश में आपसी भाईचारा क़ो खत्म किया जा रहा है
पीस पार्टी 🇬🇦 जिला कमेटी बदायूँ नेतागण मौजूद रहे
जिलाध्यक्ष 👉 सलीम खान कादरी
प्रदेश महासचिव 👉 अतीक अहमद अब्बासी कादरी
नगर अध्यक्ष 👉 ज़फर उद्दीन अंसारी
नगर उपाध्यक्ष 👉 फहीम खान एडवोकेट
इक़बाल खान आरिफ हुसैन सरताज अली मोहसिन शेख आदि