5:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जनपद बदायूँ की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० द्रारा संस्कृत विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में जनपद बदायूँ की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन चैम्बर भवन मेरठ में किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में जनपद बदायूँ से सुधा मिश्रा व याचना शुक्ला ने संस्कृत विषय के अपने अपने नवाचारों का पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए समन्वयक संस्कृत विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ प्रो० वाचस्पति मिश्र ने कहा संस्कृत विषय की सफल कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की टीम वधाई पात्र है । श्री मिश्र ने संस्कृत नवाचारों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कार्यशाला में प्रस्तुत किये गये नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चों को उनका लाभ मिले। अधिष्ठाता शैक्षणिक केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली प्रो० मदन मोहन झा ने शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण, सहायक शिक्षण सामग्री की प्रशंसा की। कार्यशाला में अतिथियो ने बदायूँ की शिक्षका सुधा मिश्रा व याचना शुक्ला को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशालाआयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया । कार्यशाला में शरद चौहान, उपेन्द्र राजम, देव कुमार सिंह, स्मिता गोयल, ललिता,याचना शुक्ला, सुधा मिश्रा , जोगिन्दर, सुनील, चिन्तन, परविन्दर, आशीष, ललित, इन्दु, ज्योति, सविता, अर्चना,आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।