11:20 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

प्रशासन द्वारा मांगें पूरी करने के बाद ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना 55 वें दिन स्थगित हुआ

# कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव से एसडीएम सदर ने धरनास्थल पर की वार्ता
# ककराला में प्रशासन ने शुरू किया आधार केन्द्र , सड़कों का प्रस्ताव शासन को गया, अस्पताल में इमरजेंसी का मिला आश्वासन
# ककराला की जनता की हुई जीत -अजीत यादव
——————————————————————–
ककराला (बदायूँ)।30 नवंबर । जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में 55 दिनों से जारी कांग्रेस का बेमियादी धरना आज प्रशासन द्वारा मांगें मान लिए जाने पर स्थगित हो गया।
आज ककराला घासबाजार में धरनास्थल पर आकर एसडीएम सदर मोहित कुमार ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव से वार्ता की।
मांगें पूरी होने को कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने ककरालावासियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि ककरालावासियों के शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष का परिणाम है कि प्रशासन ने जनसमस्याओं का समाधान किया। उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा की जनसमस्याओं के समाधान में तमाम रोड़े अटकाने के लिए आलोचना की। कहा कि भाजपा नेताओं को बदले की राजनीति से बाज आना चाहिए। कहा कि जनता भाजपा की नफरत की जनविरोधी राजनीति को परास्त करेगी ।उन्होंने दावा किया कि 2027 में बिना कांग्रेस के कोई सरकार सूबे में नहीं बनेगी।
एसडीएम ने प्रशासन द्वारा धरने की मांगों को लेकर की गई कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ककराला में आधार केन्द्र की धरने की मांग को पूरा कर दिया गया है नगर पालिका ककराला में 29 नवंबर से ही आधार केन्द्र शुरू करा दिया गया है ।जहां आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। ककराला से मुहम्मदगंज व ककराला से अलापुर की सड़कों के प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिए गए हैं। बजट स्वीकृत होते ही सड़कों पर काम शुरू करा दिया जाएगा। ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा समेत डॉक्टरों नियुक्ति और एक्सरे समेत जाँचें शुरू कराने को प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति, महिला डिग्री कालेज व इंटर कालेज निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम निर्माण के लिए नगरपालिका से बात की जा रही है।
धरने की मांगों के प्रशासन द्वारा सकारात्मक समाधान से संतुष्ट होकर धरनास्थल पर मौजूद ककरालावासियों और कांग्रेस नेताओं ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया।
सभी ने सर्वसम्मति से कहा कि यदि प्रशासन भाजपा के दबाब में जनसमस्याओं के समाधान से पीछे हटा तो कांग्रेस फिर से आंदोलन शुरू कर देगी।
इससे पहले आज धरने के 55 वें दिन किसान कांग्रेस के तहसील उपाध्यक्ष कामिल खान ने अनशन किया। धरना स्थगित होने पर उनका अनशन जूस पिलाकर समाप्त कराया गया।धरने पर फ़ैजियाब खान , अकरम खान ,आबिद अली , तजम्मुल अंसारी ,फ़ैज़ खान , तौहीद आलम , कामिल खान ,लबीब खान, फितरत खान, नुरुल हसन , लाल मुहम्मद अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।