ककराला (बदायूँ)।29 नवंबर । जनसमस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव के नेतृत्व में ककराला में जारी बेमियादी धरने को बड़ी कामयाबी मिली है। धरने की मांग पूरी करते हुए प्रशासन ने नगर पालिका ककराला में आधार केन्द्र लगा दिया। ककराला में जनता के आधार कार्ड बनने शुरू हो गए हैं । आज 67 लोगों के आधार कार्ड बने। कांग्रेसियों ने नगर पालिका जाकर आधार केंद्र का जायजा लिया।
कल ककराला में बेमियादी धरना स्थल पर प्रशासन से कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव की वार्ता की संभावना है। जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में कांग्रेस का बेमियादी धरना 54 वें दिन भी जारी रहा।क्रमिक अनशन के 11 वें दिन कांग्रेस नेता फितरत खान ने आज अनशन किया।
कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि ककराला की जनता की जीत होगी। जनसमस्याओं के समाधान को वे अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। कहा कि भाजपा नेताओं के दबाब में ककराला और आस पास के ग्रामों में बंद किए मेडिकल कैम्पों को प्रशासन फिर चालू करे।
कहा कि ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा न होने से बहुत से लोग बदायूँ नहीं पहुंच पाते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ककराला और आसपास के दर्जनों ग्रामों के लोगों की जिंदगी बचाने को सीएचसी में इमरजेंसी बहाल हो। चौबीस घण्टे डॉक्टरों की तैनाती हो।एक्सरे समेत सभी जांचों की सुविधा दी जाये। बच्चों का डॉक्टर , महिला डॉक्टर समेत सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। धरने द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गाँव में मेडिकल शिविर लगाने , फ्री जांच करने , ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था व एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति , ककराला से मुहम्मद गंज और ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण , ककराला में आधार संशोधन /निर्माण केन्द्र बनाने , ककराला पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति , ककराला में महिला डिग्री व इंटर कालेज की स्थापना , ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना आदि जनमुद्दों को उठाया जा रहा है। धरने पर फ़ैजियाब खान , आबिद अली , तजम्मुल अंसारी ,फ़ैज़ खान , तौहीद आलम , कामिल खान , पप्पू यादव , बालकिशन यादव , रूपेश यादव , लालवीर यादव , सत्यवीर यादव ,लबीब खान, फितरत खान, नुरुल हसन समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
