महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक शर्मा जी के निर्देशानुसार ‘रेड क्रॉस’ संस्था के सहयोग से ‘मैजिक शो’ का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब से आए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘जादूगर जगदेव अलार्म’ ने बच्चों को अनेक प्रकार से अपने जादू के करतब दिखाये। जिसे देखकर बच्चे भी आश्चर्यचकित रह गए एवं अध्यापकगण भी आश्चर्य में पड़ गए। तत्पश्चात जादूगर ने बताया कि जादू हाथों की सफाई है कोई जादू नहीं है इस प्रकार बच्चों का जादू के माध्यम से मनोरंजन हुआ एवं सभी ने जादूगर का तालियों से सम्मान किया। अंत में जादूगर ने सभी बच्चों को बताया कि सभी धर्म आत्मा की शांति, सत्य, समता, प्रेम, सदाचार और नैतिकता पर जोर देते हैं इसलिए सभी धर्म को एक समान समझना चाहिए तथा अंधविश्वास और दिखावे से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
मीडिया प्रभारी राजीव सिंह चौहान एवं श्वेता सैनी।
