उघैतीः उघैती क्षेत्र के ग्राम दारानगर के समीप पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति की सड़क पर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस मामले फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा मृतक का शव का पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
बदायूँ – सिटी मॉल में डेरिका (Deerika) हाइपर मार्केट का शुभारम्भ