11:36 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूँ – सिटी मॉल में डेरिका (Deerika) हाइपर मार्केट का शुभारम्भ


बदायूँ सिटी मॉल में डेरिका (Deerika) हाइपर मार्केट के 30 नवम्बर को शुभारम्भ के सम्बंध में बदायूँ सिटी मॉल के निदेशकों व डेरिका के अधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस की,
डेरिका के जोनल हेड प्रशांत जी ने बताया कि उनका हाइपर मार्केट 25000 से ज्यादा उत्पादों को बदायूँ में एक छत के नीचे उपलब्ध कराएगा, जहां कीमत की बात करें तो बदायूँ में सभी ब्रांडेड उत्पाद चाहे वो रोज़मर्रा की जरूरतों के हो या इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद हो या फैशन वियर हो सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होंगे,
डेरिका के स्टोर मैनेजर सईद ने बताया आप मेम्बरशिप कार्ड पर प्रत्येक खरीद पर 5% कैशबैक अतिरिक्त प्राप्त कर डेरिका वॉलेट में जमा रहेगा जिसे अगली शॉपिंग में उपयोग किया जा सकता है।
डेरिका एक्सप्रेस एप्प से आप ऑनलाइन (मिनिमम 299 रुपये के) आर्डर करके घर बैठे डिलीवरी प्राप्त कर सकते है
इसके साथ ही पंचानन मल्टी ब्रांड स्टोर का भी शुभारंभ हो रहा है जिसमें जिसमें मुफ़्ती, रेमंड्स, जैक एंड जोन्स, लिबास, स्पयकर आदि ब्रांड भी अब बदायूँ में मिलेंगे,
बदायूँ सिटी मॉल के निदेशकों ने बताया कि बदायूँ की जनता के लिए शॉपिंग और मनोरंजन के अनुभव को बदलने के लिए क्रिएट-द-सिटी की थीम पर हमारा प्रयास जारी है। हमारा वादा है अगर एक बार कोई व्यक्ति घूमने भी आया तो शॉपिंग करने से खुद को रोक नही पायेगा।