4:08 pm Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

सावधानी हटी दुर्घटना घटी -सर्दी के मौसम में दिल को रखें संभाल कर

बदांयू 29 नवंबर।
ठंड के मौसम में हृदय संबंधी परेशानियां तेजी से बढ़ने लगती हैं। ऐसे रोगियों की संख्या ओपीडी में 50 फीसदी बढ़ गई है। नवंबर के शुरुआती दिनों में ये संख्या चार से पांच थी, जो अब 30 से 35 हो गई है। बुजुर्ग से लेकर युवा बीपी और हृदय घात की परेशानी लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। युवाओं में बढ़ती दिल की समस्या परेशानी का कारण बन रही है। डॉक्टरों की माने तो सर्दी के मौसम में तापमान कम होने से खून के थक्के जमने लगते हैं। इसलिए सर्दी के मौसम में दिल को संभाल कर रखें। चिकित्सकों की माने तो सर्द मौसम का सबसे ज्यादा असर दिल के रोगियों पर पड़ता है। इस समय खांसी जुकाम के अलावा अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज हृदय रोग के हैं। हृदय रोगियों के लिए सुबह चार से दस बजे तक का समय सबसे ज्यादा संवेदनशील होता है। ऐसे में इस दौरान उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। ब्लड प्रेशर बढ़ने से ब्रेन हेमरेज और हार्टअटैक का खतरा बढ़ता है। ऐसे में ऐसे रोगियों को ब्लड प्रेशर की दवाई नहीं छोड़नी चाहिए।
———————–
स्वस्थ रहने के लिए भोजन में नमक और चिकनाई का प्रयोग कम करना चाहिए। इसके अलावा नियमित रूप से व्यायाम, योग और ध्यान आदि करना चाहिए। इससे मानसिक तनाव कम होता है। जिला अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। जिसमें 30-35 मरीज हृदय रोग से पीड़ित हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान करने वाले, अधिक नमक लेने वाले, अधिक शराब पीने वाले, गुस्सा और चिंता करने वाले, डायबिटिक से पीड़ित मरीज, मोटापा और व्यायाम नहीं करने वाले लोगों में हार्टअटैक की आशंका ज्यादा रहती है।
————-***—–
इन बातों का रखें खास ध्यान

दिल से संबंधित बीमार लोगों को सुबह के समय में माॅर्निंग वाक पर नहीं जाना चाहिए। शाम को भोजन करने के बाद न टहलें। रात में खासतौर से कम भोजन करें। नमक और चिकनाई का कम से कम इस्तेमाल करें।
—–***—*———- डॉ. इवा फरमान ने बताया कि दिल से संबंधित रोगियों में प्रारंभिक जांच में ब्लड प्रेशर, शुगर, पॉलीस्ट्राल, ईसीजी और जरूरत पड़ने पर टीएमटी, ईको टेस्ट कराया जाता है। सर्दियों में हार्ट अटैक के ज्यादा मामले बढ़ जाते हैं। क्योंकि, सर्दी के कारण फिजीकल एक्टिविटी कम होने व कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की संभावना रहती है। डाइट अधिक लेने से धमनियों में क्लॉटिंग हो जाती है। जो हार्टअटैक या डिसीज की संभावनाओं को अधिक कर देती है। ठंड में दिल को मजबूत रखने के लिए पौष्टिक आहार लें। इससे शरीर तो स्वस्थ रहेगा, वहीं दिल भी सेहतमंद रहेगा। अपने आहार में हरी सब्जियां, नट्स और ड्राई फ्रूट, दूध आदि को शामिल करें।
——***————–
इन बातों का रखें ध्यान

– धूप निकलने पर ही निकलें घर से बाहर।

– बॉडी को पूरी तरह से कवर रखें, कैंप पहनें।

– हार्ड पेशेंट एक्सरसाइज से बचें।

– हलकी-फुल्की या फिर एरोबिक एक्सरसाइज करें।

– मोटापे का शिकार लोग मॉर्निंग वॉक से परहेज करें।

– हार्ट दिक्कत वाले लोग मॉर्निंग वॉक पर न जाएं।
————————-संपादक सुशील धींगडा।