11:30 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

ककराला- वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत ने इंजीनियर अकरम खां द्वारा नेकी की दीवार का जायज़ा लिया

उत्तर प्रदेश राजपूत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली खान राजपूत ने इंजीनियर अकरम खां द्वारा नेकी की दीवार का जायज़ा लिया वहां पहुंच कर बहुत ही अच्छा लगा हम सब को ऐसे नेक कार्य करते रहना चाहिए उनके बनाए हुए गार्डन को भी देखा जिसमें हर पौधा मजूद है अकरम ख़ान को पक्षियों से बहुत प्यार है विदेशी कबूतर तक मौजूद हैं नेकी की दीवार का उद्देश्य है कि जरूरतमंद व्यक्ति जो किसी से मांग नहीं सकता, लेकिन नेकी की दीवार से वह व्यक्ति अपने जरूरत का सामान लेकर जा सकता है।
नेकी की दीवार: यह दीवार फासले मिटा कर इंसानियत बढ़ाती है
नेकी की दीवार बनी गरीब-असहायों के जीवन का सहारा

यह नेकी की दीवार है, लेकिन ये दीवार बांटने के लिए नहीं बल्कि समाज को जोड़ऩे के लिए खड़ी है।
नेकी की यह दीवार उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हैं , अपने स्वाभिमान के कारण किसी के सामने हाथ नहीं
फैलाते।
जरूरतमंद लोग अपनी मर्जी से जिनके पास ज्यादा है वह कपड़े रख जाते हैं वहीं जिन्हें जरूरत है वह यहां से कपड़े ले जाते हैं और दे जाते हैं ढेर सारी दुआएं।

@ होली चौक, ककराला ,जिला बदायूँ , यू.पी.

इंजिनीयर अकरम कहते हैं ‘आज के वक्त में पक्षी गायब होते जा रहे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जंगलों को काटकर मकान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में पक्षी रहें तो कहां रहें. आज के समय में हमें पक्षियों को जगह देने की जरूरत है. उनके साथ प्यार से पेश आने की जरूरत है.

इंजिनीयर साहब ने बताया ‘मुझे बचपन से पक्षी पालने का बड़ा शौक है. मैं बचपन से ही पक्षियों का शौकीन हूं और पक्षी भी मुझसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं.
एक ऐसा पक्षी प्रेमी जो खुद से ज्यादा पक्षियों से करता है प्रेम, …