वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बदायूँ के सभी मिश्रित आवादी वाले संवेदनशील क्षेत्रो मे ड्रोन व सीसीटीवी कैमंरो की मदद से सतत निगरीनी रखी जा रही है । इस क्रम में आज दिनांक 28.11.2024 थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो आरिफपुर नवादा एंव खेडा बुजुर्ग में ड्रोन कैमरो से निगरानी व चैकिग की गयी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो में ड्रोन कैमरो एवं सीससीटीवी कैमरो से सतत निगरानी रखी जा रही है। थाना बिनावर पुलिस द्वारा कस्वा बिनावर के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रो की ड्रोन कैमरो से निगरानी की गयी तथा स्थानीय घरो की छतो को चैक किया गया। थाना दातागंज पुलिस द्वारा कस्बा दातागंज के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो मे ड्रोन कैमरो द्वारा निगरानी की गयी। थाना अलापुर पुलिस द्वारा कस्बा अलापुर कस्वा ककराला में शान्ति व्यवस्था हेतु जगह जगह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो मे ड्रोन कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है। बदायू पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरो की सहायता से पूर्व से जिन घरो व स्थानो पर आपत्तिजनक वस्तु जमा थी उनको हटवाया गया है साथ ही स्थानीय नागरिको को मकानो की छतो पर आपत्तिजनक वस्तु एकत्र नहीं करने की हिदायत दी गयी है। जनपद में शान्ति व्यव्स्था के दृष्टिगत सभी थाना क्षेत्रो में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न की गयी है एवं निरन्तर पैदल गस्त एवं भ्रमणशील रहते हुए निगरानी की जा रही है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियो को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये है जिससे जनपद में व्यापक शान्ति व्यवस्था बनी रहे
