सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
बंदरों का आतंक गुरुपुरी विनायक गांव में बहुत बढ़ गया है कई लोगों को घायल कर चुके हैं समस्या बेहद चिंताजनक है पड़ेगा इस विषय की शिकायत जिलाधिकारी से की गई जिसमें योगेश कोरी की पत्नी को सर्वाधिक घायल किया है जिसको बन्दर के काटने से बहुत खून बहा जिसके कारण खून की भी कमी हुई और गांव के कृपाल फौजी किसान यूनियन अध्यक्ष,सुभाष सिंह,प्रदीप की पत्नी, खेमकरन बाज की पत्नी को और भी कई लोगों को लहू लोहान कर चुके है । आज 3 तीनों के अंदर ही इन बंदरों का खौफ इतना बढ़ा है।