11:42 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

धार्मिक स्थलों पर विवाद देशहित में नहीं -अजीत यादव

ककराला में जनसमस्याओं के समाधान को कांग्रेस का बेमियादी धरना 53 वें दिन भी जारी रहा।
# किसान नेता नवी अहमद खान ने किया अनशन
#
————————————————————————
ककराला(बदायूँ),28 नवंबर । धार्मिक स्थलों पर विवाद देशहित में नहीं हैं। मंदिर-मस्जिद के नाम पर भावनाएं भड़काकर नफरत फैलाना देश और समाज के लिए हानिकारक है।
ककराला में बेमियादी धरने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव ने उक्त बातें कहीं। ककराला में जनसमस्याओं के समाधान को कांग्रेस का बेमियादी धरना 53 वें दिन भी जारी रहा ।आज क्रमिक अनशन के दशवें दिन किसान नेता नवी अहमद खान ने अनशन किया।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब देश में मंदिर -मस्जिद के विवादों को बंद कर दिया जाना चाहिए। संभल के बाद अजमेर शरीफ दरगाह के सर्वे का वाद अदालत द्वारा स्वीकार किया जाना निंदनीय है।मंदिर-मस्जिद के नाम पर अब कानूनी विवादों को किसी भी अदालत में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। नफरत की राजनीति से भाजपा वोटों की फसल काटना चाहती है लेकिन इससे देश और समाज अंतहीन हिंसा के जाल में फंस जाएंगे। जिससे उद्योग धंधों ,शिक्षा ,व्यवसाय और कृषि सबकी बर्बादी होगी।
अनशन पर बैठे किसान कांग्रेस के ककराला नगर सचिव नवी अहमद खान ने कहा कि धरने की मांगें जायज हैं। शासन प्रशासन को तत्काल सभी जनसमस्याओं का समाधान करना चाहिए। कहा कि ककराला अस्पताल में  इमरजेंसी चिकित्सा न होने से बहुत से लोग बदायूँ नहीं पहुंच पाते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ककराला और आसपास के दर्जनों ग्रामों के लोगों की जिंदगी बचाने को सीएचसी में इमरजेंसी बहाल हो। चौबीस घण्टे डॉक्टरों की तैनाती हो।एक्सरे समेत सभी जांचों की सुविधा दी जाये। बच्चों का डॉक्टर , महिला डॉक्टर समेत सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए।
उन्होंने कहा कि ककराला और आस पास के दर्जनों ग्रामों की लाखों की आबादी पर आधार केन्द्र न होने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ककराला में तत्काल आधार केन्द्र खोला जाए।
धरने द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गाँव में मेडिकल शिविर लगाने , फ्री जांच करने , ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था व एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति ,  ककराला से मुहम्मद गंज और ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण , ककराला में आधार संशोधन /निर्माण केन्द्र बनाने , ककराला पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति , ककराला में महिला डिग्री व इंटर कालेज की स्थापना , ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना आदि जनमुद्दों को उठाया जा रहा है। धरने पर  फ़ैजियाब खान,तजम्मुल अंसारी ,कामिल खान , लाल मुहम्मद अंसारी , आबिद अली ,हनीफ अब्बासी ,लबीब खान, फितरत खान, तौहीद खान  ,शहजादा रिजवान , अकरम खान ,विपिन यादव , रूपेश यादव , लालवीर यादव , सत्यवीर यादव समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।