8:30 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी विद्या मंदिर इंटर कालेज की एटीएम कब्बड्डी टीम पहुंची फायनल में

कल खेल मैदान में होगा फाइनल, आज मुख्य अतिथि पंकज सक्सेना ने किया कब्बड्डी मैच का शुभारंभ।——————————।उझानी बदायूं 28 नवंबर । आज नगर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सक्सेना ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा खेलों से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है छात्र-छात्राओं को बढ़ चढ़कर खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहां कि खेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है इसलिए छात्राओं को ऐसी प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करनी चाहिए। कब्बड्डी प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में नितिन कुमार ने खिलाड़ियों को नियम बताएं निर्णायक मंडल में रईस अहमद सुधीर कुमार सिंह राजेश भारती रहे एटीएम बाडी टीम फाइनल में पहुंची जिनका मुकाबला 29 तारीख को खेल मैदान में होगा इस अवसर पर नाजिया खुशबू कुमारी किरण श्रीमती गार्गी जैन अर्शी कुरैशी विवेक अनिल अंशुल सोहन आदि का सहयोग रहा ।—–*——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।