8:17 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी शादी के सीजन में नोटों की कालाबाजारी, 10 का नोट 14 रुपयों का, 20 और 50 की भी गड्डियां गायब

शादियों के सीजन में नये नोटों के हार बेचने वालों की मौजा ही मौजा।————————-+++++–उझानी बदांयू 28 नवंबर।

सहालग के सीजन में इस वक्त बैंकों से छोटे नोटों की गड्डियां गायब हो गई हैं। बाजार में 10, 20 और 50 रुपये के नए नोट मनमाने दाम पर बेचे जा रहे हैं। 10 के नोट की गड्डी 1000 की जगह 1400 की हो गई है। 20 रुपये के नोट की गड्डी 2250 तो 50 के नोट की गड्डी 5300 रुपये में बिक रही है।

शादी के मौसम में नेग देने व जश्न के माहौल में नोट लुटाने की वजह से लोग छोटे नोटों को प्राथमिकता देते हैं। अपनी ख़ास महक और कड़कड़ाहट की वजह से भी कड़क नोट पाकर मेहमान भी खुश हो जाते हैं। इसीलिए शादी विवाह में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की खासी मांग रहती है। शहर की लगभग सभी बैंकों से 10, 20 और 50 के नए नोटों की गड्डियां गायब हैं।

यहां तक कि सभी बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वालेे स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच में भी 10, 20 और 50 रुपये के नए नोट नहीं हैं। कैशियर ने बताया कि एक्सचेंज की कोई सुविधा नहीं है। अगर बैंक में आपका खाता है, तो निकासी में छोटे नोट मिल जाएंगे। लेकिन वह पुराने नोट ही होंगे। नए नोट की गड्डियां नहीं हैं। उधर, बाजार में नोटों का हार बनाने व बेचने वालों पर उच्च दर पर आसानी से कड़क नोट मिल जाएंगे ।

सहालग में नोटों पर इस कदर महंगाई बढ़ी है कि 10 रुपये का नोट 14 रुपये का हो गया है। नगर में नोटों के हार बनाने वालो पर 10 के नोट की गड्डी 1400, 20 रुपये की गड्डी 2250 और 50 रुपये की गड्डी पर 300 रुपये अधिक वसूल रहे हैंं। जबकि आरबीआई का सख्त निर्देश है कि कोई भी मुद्रा उसके तय मूल्य से ज्यादा पर खरीदी बेची नहीं जा सकती।

कड़क नोटों के अलावा दूल्हे को पहनाने वाली नोटों की माला भी महंगी हो चली है। कछला रोड के दुकानदार ने बताया कि 10 रुपये के 10 नोटों की माला 180 रुपये में, 20 रुपये की 25 नोटों की माला 700 और 50 रुपये की 20 नोटों की माला 1200 रुपये में मिल रही है। कहा कि बैंक में कड़क नोट नहीं मिलते। जुगाड करके व अधिक रूपए देकर हमको मिलते हैं।
आरबीआई में सख्त नियम है कि तय कीमत से ज्यादा रुपये में नोट नहीं दिए जा सकते, फिर भी नगर में ऐसा चला रहा है ना कोई देखने वाला ना सुनने वाला, दुकानदारों की मौजा ही मौजा। ————————– राजेश वार्ष्णेय एमके।