8:32 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल कन्हैया ने सैफई मेडिकल कॉलेज में ली अंतिम सांस

26 की रात बाईपास पर हुआ हादसा।———————— उझानी बदांयू 28 नवंबर। मंगलवार की रात नगर के बाइपास स्थित सरदार कोल्डस्टोरेज के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों की अज्ञात वाहन से हुई टक्कर के बाद आज सुबह कन्हैया 22 ने सैफई के मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांस ली। कन्हैया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। ज्ञात रहे कि मंगलवार की रात गंभीर अवस्था में घायल पड़े युवकों को पीआरवी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई जहां दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जिसमें कन्हैया गुप्ता 22 पुत्र स्व राकेश गुप्ता को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वही दूसरे घायल सत्यम सक्सेना 25 को परिजन बरेली के एक प्राईवेट अस्पताल ले गये । जहां उसका उपचार चल रहा है । कन्हैया को कल गंभीर हालत में सैफई के मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था, बताते हैं कि चिकित्सकों ने कन्हैया को बचाने का भरपूर प्रयास किया। मगर ईश्वर को यह मंजूर नहीं था। आज सुबह उसने अंतिम सांस ली। कन्हैया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम होकर आज शाम को कन्हैया का शव उझानी लाया जाऐगा। कन्हैया की मां शशि गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल हे। वह अपनी मां का इकलौता सहारा था।—————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।