म्याऊं थाना अलापुर के चौकी म्याऊं क्षेत्र के बिचपुरी के पास उसावां रोड एम एफ हाइवे पर सुबह सुबह ट्रैक्टर और डी सी एम में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे सात लोग घायल हो गए है घायलों को ग्रामीणों की मदद से म्याऊं पी एच सी एंबुलेंस द्वारा भेज दिया गया है बताते है कि थाना परौर के ग्राम पंचायत हरनोखा के धनसिंह नगला निवासी 1, पप्पू उर्फ प्रतिपाल पुत्र बादाम सिंह , 2 सुंदरलाल पुत्र रामभरोसे 3,संजीव कुमार पुत्र रामदयाल ,4 यतेंद्र पुत्र राजवीर सिंह , राजीव,पुत्र किशन पाल,अपने धान बेचने म्याऊं साप्ताहिक बाजार सोनालिका ट्रैक्टर से आ रहे थे बो जैसे ही म्याऊं से सटे बिचपुरी मंदिर के पास पहुंच ही पाए थे कि सामने से विपरीत दिशा सामने से ई रिक्शाओं से भरी डी सी एम ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज हुई कि पूरा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया है इधर ट्रैक्टर ट्राली पर धान बेचने आ रहे किसान लोग बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गए किसी का हाथ फ्रैक्चर किसी का पैर फ्रैक्चर हो गया है उधर डी सी एम चालक मंजीत पुत्र पप्पी व कंडक्टर लाखन पुत्र पप्पी निवासी उझानी भी बुरी तरह घायल हो गए दोनों कंडक्टर ड्राइवर अपनी गाड़ी में ही फंस गए थे दोनों ही आपस में सगे भाई है इधर गांव करीब होने के कारण गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंच गए उन्होंने एंबुलेंस व 112 को कॉल कर दिया ओर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा म्याऊं पी एच सी पहुंचा दिया गया था डॉक्टर सुशांत बनर्जी ने उनकी गंभीर हालत देख उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रैफर कर दिया है
