1:48 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी के एपीएम पीजी कालेज में मनाया गया संविधान दिवस

बदांयू 26 नवंबर। एपीएम पीजी कालेज में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम तान्या सक्सेना , दूसरा स्थान सोनिया आसिफ,तृतीए स्थान माधवी सिंह ने प्राप्त किया । वही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि, द्वितीय शगुन , व तृतीय स्थान तान्या सक्सेना ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल सक्सेना, द्वितीय शगुन सक्सेना ,व तृतीय पायल शर्मा ने प्राप्त किया।

विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिल्पी पांडे ने किया ।