8:56 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

संविधान दिवस पर पालिका अध्यक्षा द्वारा संविधान की प्रति के साथ संविधान प्रस्ताव का वाचन कराया

बदायूँ। नगर पालिका परिषद, में संविधान दिवस के अवसर पर सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इस अवसर पर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। इस अवसर पर पालिका के प्रभारी ईओ प्रवर्धन शर्मा, सभासद मुकेश साहू जलकल अभियन्ता सतीश कुमार, अवर अभियन्ता (सि०) कृष्ण गोपाल चन्द्रा, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खाँ, राजीव मलिक, सूर्य प्रकाश सक्सेना, नवेद इकबाल गनी, विनोद सोनकर, मनोज सोनकर, परवेज अहमद, महेश बाबू, जहांगीर, देवेन्द्र सक्सेना, जितेन्द्र सक्सेना, सुरेन्द्र अली जुबैर, मो० इमरान आदि कर्मचारी मौजूद रहें।