1:48 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी बिल्सी रोड से दिनदहाड़े बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

।*** **—– उझानी बदांयू 26 नवंबर। उझानी कोतवाली क्षेत्र से लगातार बाईकें चोरी हो रही है। कोतवाली पुलिस सिर्फ रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्री कर लेती है। चोरी हुई बाइक बरामदगी को लगता है कोई प्रयास नहीं करती। दो महीने में नगर सहित कछला से दर्जनों बाइक चोरी हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी आबिद पुत्र इमामुद्दीन ने दर्ज कराई बाइक चोरी में लिखा है कि उसकी रेडीमेड कपड़ों की बिल्सी रोड पर दुकान है। 13 नवंबर को उसने अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल कल्लू की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान कू पास लांक लगाकर खडी की दोपहर दो बजे देखा तो बाइक गायब थी। इतने दिनों तक खोजबीन की बाइक ना मिलने पर पीड़ित आबिद ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजेश वार्ष्णेय एमके